Home छत्तीसगढ़ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह को मिला उत्कृष्टता पुरस्कार

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह को मिला उत्कृष्टता पुरस्कार

168

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कम्पनीज द्वारा विद्युत विकास संग उपभोक्ता संतोष को अर्जित करने वृहद स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं, फलस्वरूप विद्युत जनरेशन, पारेषण एवं डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति दर्ज हुई है। प्रगति पथ पर आगे बढ़ते हुये अति विशिष्ट उपलब्धि अर्जित करने वाले विद्युत गृह एवं संभागों का वार्षिक मूल्यांकन कर पॉवर कम्पनीज प्रबंधन द्वारा उन्हें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत टीम को छ.ग.शासन ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव एवं पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन-होल्डिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक अंकित आनंद, ट्रांसमिषन कंपनी की प्रबंध निदेशक श्रीमती तृप्ति सिन्हा, जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक के.आर.सी. मूर्ति ने पारितोषिक प्रदान किया और उत्कृष्ट कार्यनिष्पत्ति के लिये शुभकामनायें दी। पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व को सर्वश्रेष्ठ विद्युत गृह का पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस
हेतु नकद तीन लाख रुपए का पारितोषिक प्रदान किया गया। इसी तरह मनेन्द्रगढ़ संभाग को सर्वोत्तम राजस्व प्रबंधन, संचारण एवं संधारण संभाग सुकमा को न्यूनतम लाईन लॉस तथा संचारण-संधारण संभाग नारायणपुर को न्यूनतम ट्रांसफार्मर फेलुअर हेतु 50-50 हजार रुपए का पारितोषिक प्रदान किया गया। उक्त पुरस्कार अति.मुख्य अभियंता आर.के. भागवत, कार्यपालन अभियंता राजेश ठाकुर, के.एल.उइके, ए.के.गुप्ता ने ग्रहण किया।