Home राज्यों से दिल्ली दिल्ली में हिंसा प्रभावित इलाकों में बुधवार को स्कूल बंद रखने का...

दिल्ली में हिंसा प्रभावित इलाकों में बुधवार को स्कूल बंद रखने का फैसला

109

नई दिल्ली : दिल्ली में फैली हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है इसके चलते परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए मुश्किलें आ गईं हैं। दिल्ली सरकार ने हिंसा प्रभावित इलाकों में बुधवार को स्कूल बंद रखने का फैसला किया है। दूसरी तरफ दिल्ली हाई कोर्ट ने भी सीबीएसई से भी चंदू नगर सेंटर की परीक्षा को लेकर जरूरी निर्णय लेने को कहा है। 10वीं और 12वीं सीबीएसई की परीक्षाएं चल रही हैं और इस बीच दिल्ली में फैली हिंसा कई छात्रों के लिए भारी परेशानी खड़ी कर रही है। इस बीच, हिंसा प्रभावित चंदू नगर में परीक्षा करवाने का मामला मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गया। हाई कोर्ट ने सीबीएसई से कहा है कि वह चंदू नगर में परीक्षा करवाने या नहीं करवाने पर तुरंत फैसला ले। बता दें, बुधवार को भी बोर्ड की परीक्षा होना है। दिल्ली हाई कोर्ट ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के सेंटर बदलने की याचिका पर सुनवाई की। बता दें कि सीएए और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा फैल गई। इसके बाद से लगातार मंगलवार को तीसरा दिन है जब दिल्ली अशांत है। पूर्वी दिल्ली में हिंसा के कारण कई स्कूलों को बंद कर परीक्षाएं टाल दी गई। सीबीएसई ने बोर्ड की परीक्षा स्थगित करते हुए इसके लिए अगली तारीख घोषित कर दी है। अब छात्र और स्कूलों की तरफ से याचिका दायर कर कोर्ट से सेंटर बदलने की मांग की गई है। हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है। सीबीएसई या तो सेंटर दूसरी जगह शिफ्ट करे या फिर रिशेड्यूल करे। सीबीएसई या तो सेंटर दूसरी जगह शिफ्ट करे या फिर रिशेड्यूल करे। कोर्ट ने यह भी कहा कि सीबीएसई जल्द से जल्द इस पर कोई फैसला ले। बता दें कि बुधवार को बच्चों का एक पेपर वहीं है जहां सीएए हिंसा में 10 लोगों के मौत हो चुकी है। न्यायमूर्ति राजीव ने सीबीएसई से जल्द से जल्द इस पर फैसला लेने को कहा है ताकि बच्चों तक यह जरूरी सूचना समय से पहुंच सके। कोर्ट इस मामले में अब बुधवार को सुबह फिर इस मामले में सुनवाई करेगा। इधर, इधर शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हिंसा के कारण कल भी बंद रहेंगे स्कूल, वहीं बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का सीबीएसई से अनुरोध किया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि हिंसा प्रभावित नोर्थ-ईस्ट जिÞले में कल भी स्कूल बंद रहेंगे। गृह परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। वहीं सीबीएसई से भी कल (बुधवार) की बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया है।