दिल्ली। दिल्ली का मुख्यमंत्री पद तीसरी बार संभालने के बाद अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान दिल्ली में विकास कार्यों को गति देने को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई। मीटिंग खत्म होने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के विकास के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर काम करेगी। बता दें कि दिल्ली की जनता ने इस बार भी आम आदमी पार्टी को बड़ा बहुमत दिया है। आप ने 70 सीटों में से 62 सीटों पर कब्जा जमाया है। अरविंद केजरीवाल की नई सरकार के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा भी हो चुका है।
अरविंद केजरीवाल ने कही यह बात
गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात खत्म होने के बाद मीडिया से रुबरू होते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा ‘यह अच्छी मुलाकात थी जो बेहतर वातावरण में संपन्न हुई। हम लोगों ने कई मुद्दों पर चर्चा की। हम इस बात पर भी सहमत हुए कि केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार को दिल्ली के विकास के लिए मिलकर साथ काम करना बेहद जरूरी है। हम साथ मिलकर काम करेंगे।’ विधानसभा चुनाव में आप और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला था, इस वजह से दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच जमकर जुबानी तीर चले थे। भाजपा ने जहां सीधा केजरीवाल पर हमला बोला था तो वहीं आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी, अमित शाह सहित अन्य नेताओं को निशाना बनाया था।