कसडोल। बलौदाबाजार जिला प्रशासन के संयोजन में 16 फरवरी को महानदी मैराथन दौड़ का आयोजन कसडोल में किया जाएगा। आनलाइन रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है, साढ़े तीन हजार से अधिक धावकों ने पंजीकरण कराया है। कार्यक्रम को सफल बनाने संबंधित सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में सिंचाई विभाग द्वारा बलार जलाशय के पास पतंग उड़ाने के लिए जगह व विश्राम गृह की साफ सफाई की गई, तैयारी पूर्ण हो चुकी है। वही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है, मैराथन का नाम छत्तीसगढ़ की जीवनदायनी नदी ‘महानदी’ रखा गया है। गौरतलब है कि जल, जंगल और नदी के सरंक्षण के लिए प्रदेश की तीसरे सबसे बड़े मैराथन का आयोजन किया जा रहा, इस मैराथन का नाम छत्तीसगढ़ की जीवनदायनी नदी ‘महानदी’ पर रखा गया है। महानदी मैराथन 16 फरवरी को सुबह 7 बजे से कसडोल नगर, पिथौरा रोड में ग्राम असनींद के आगे किया जाएगा। इस मैराथन के मुख्य अतिथि अभिनेता व धावक मिलिंद सोमेन होंगे. वहीं छालीवुड अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी व विधानसभा चुनाव के ब्रांड एंबेसडर रह चुके नीता डुमरे भी उपस्थित रहेंगी। छत्तीसगढ़ के अलावा 13 अन्य प्रदेश के धावक भाग लेंगे, इसके साथ ही सीआरपीएफ, सीमा सुरक्षा बल, छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान इस मैराथन में दौड़ लगाएंगे। मैराथन में महिला व पुरुष वर्ग के लिए तीन तीन कैटिगरी बनाया गया है।
मैराथन के बाद पहली बार जिले में पतंग उत्सव जिला पंचायत सीईओ आशुतोष पांडेय ने कहा कि मैराथन में सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती रहेगी। फॉरेस्ट विभाग द्वारा व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है, किसी भी तरह विवाद की स्थिति ना हो इसके लिए फिनिशिंग लाइन पर सीसीटीवी से लैस किया जा रहा है। मैराथन के बाद पहली बार जिले में एक बड़े पतंग उत्सव का भी आयोजन साथ में किया जा रहा है, जिसमें मुंबई से आए प्रसिद्घ पतंगबाजी की टीम आकर्षक पतंगो का संचालन करेगी। यह कार्यक्रम बलार जलाशय के तट पर आयोजित होगा, जिसका मुख्य उद्देश्य बलार की खूबसूरती और पर्यटन को बढ़ावा देना है। महानदी मैराथन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के नाइजीरिया, कीनिया एवं अफ्रीका से धावक भी पहुंचे है। दौड़ में प्रथम आने वाले 21 किलोमीटर- 1लाख ,10 किलोमीटर -51हजार एवं 5 किलोमीटर में 21 हजार नगद जाएगा, वही सभी प्रतिभागियों को टी शर्ट एवं प्रशस्ति पत्र जिला प्रशासन के द्वारा दिया जाएगा।