बीजिंग। चीन ने एक बार फिर आपात स्थिति से निपटने की क्षमता का प्रदर्शन करते हुए हुओशेनशान में 1000 बेड का अस्पताल 10 दिन के अंदर तैयार कर दिया। कोरोनावायरस से मरीजों को बचाने के लिए कंस्ट्रक्शन वर्कर्स ने दिन-रात मेहनत से पूरा अस्पताल 8 दिन में ही बना दिया था। लेकिन मशीनों और बाकी इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरतों को पूरा करने में प्रशासन ने 48 घंटे का अतिरिक्त समय लिया। अस्पताल ने सोमवार से मरीजों को भर्ती करना शुरू कर दिया। वुहान और कोरोनावायरस से प्रभावित करीब 15 शहरों का संपर्क दो हफ्ते ही बाहरी दुनिया से काट दिया गया था। इसके चलते करीब 5 करोड़ लोग जहां-तहां फंस गए। चीन सरकार ने उनके इलाज के लिए 15 दिन के अंदर दो अस्पताल तैयार करने की बात कही थी। अभी 1500 बेड के एक और लेशेनशान अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है।