Home छत्तीसगढ़ सुपेबेड़ा में एक और ग्रामीण की हुई मौत, कब थमेगा यह सिलसिला

सुपेबेड़ा में एक और ग्रामीण की हुई मौत, कब थमेगा यह सिलसिला

346

गरियाबंद. सुपेबेड़ा में एक और ग्रामीण ने किडनी की बीमारी से दम तोड़ दिया है जिससे यहां मौतों का आंकड़ा बढ़कर 70 पर पहुंच गया है. मृतक ग्रामीण भवानी सिन्हा, पिछले तीन साल से किडनी की बीमारी से पीड़ित था. राजधानी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मेकाहारा में भी इलाज कराया जा चुका है. बता दें कि सुपेबेड़ा की पानी में हैवी मेटल पाया गया था जिससे लगभग 12 सौ की आबादी वाले इस गांव में ग्रामीणों के लिए गए रक्त नमूने में 256 लोग किडनी रोग के पॉजिटिव पाए गए थे. कोई ठोस समाधान नहीं निकलने की वजह से यहां ग्रामीणों की मौतों का सिलसिला बदस्तूर है.