Home छत्तीसगढ़ अज्ञात बीमारी से पीड़ित बच्ची को देखने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव, डॉक्टरों...

अज्ञात बीमारी से पीड़ित बच्ची को देखने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव, डॉक्टरों से कहा- इलाज की जिम्मेदारी हमारी, परिजनों को चिंता करने की जरूरत नहीं

129

रायपुर। अंबेडकर अस्पताल में दंतेवाड़ा जिले की एक बच्ची अज्ञात बीमारी का इलाज कराने के लिए भर्ती हुई हैं, उसकी चमड़ी पेड़ की खाल की तरह सूख गई है। सूखी चमड़ी शरीर से निकल रही है, बुधवार शाम को पीड़ित बच्ची की इलाज के बारे में जानकारी लेने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अस्पताल पहुंचे। मंत्री सिंहदेव ने बच्ची के स्वास्थ्य का हाल चाल जाना, साथ ही डॉक्टरों से इलाज के बारे में जानकारी ली। डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि लक्षण और अनुमान के आधार पर इलाज जारी है। डॉक्टरों ने कहा कि अभी बायोप्सी जांच के लिए सैंपल भेजा गया है, सात दिन बाद जांच रिपोर्ट आएगी, इसके बाद ही बीमारी का खुलासा हो पाएगा। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि जैसे सूचना मिली की गंभीर बीमारी जैसे पेड़ से छाल निकलते हैं, वैसे ही त्वचा भी निकल रहा रहा है। मरीज का ठीक से इलाज नहीं हो रहा है, अभी मरीज से अनुमान के आधार पर इलाज जारी है, पहले से बेहतर स्थिति है। डॉक्टरों को निर्देशित किया गया है चाहे जितना भी खर्च को बेहतर से बेहतर इलाज करें बाहर ले जाने की जरूरत पड़े तो वहां लेकर जाए तो मरीज के परिजनों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। जितना भी खर्च हो कि अब हमारी जिÞम्मेदारी है, हम इलाज कराएंगे डॉक्टरों ने बताया कि अभी सैंपल भेजा गया है, सैंपल आने के बाद बीमारी का नाम पता चल पाएगा। अधीक्षक विनीत जैन ने बताया कि मरीज को चर्मरोग विभाग में रखकर ही इलाज की जा रही है। धीरे-धीरे अब स्थिति सुधर रहा है, सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, सैंपल आने के बाद बेहतर इलाज होगा फिलहाल कड़क चमड़ी को मुलायम किया जा रहा है, इंडिया का यह तीसरा केस है।