Home देश उत्तर प्रदेश सरकार ने लिया अहम फैसला : आईपीएस अधिकारियों को पद...

उत्तर प्रदेश सरकार ने लिया अहम फैसला : आईपीएस अधिकारियों को पद से हटा दिया, कुछ के तबादले किए

242

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज एक अहम फैसला लेते हुए आईपीएस अधिकारियों को पद से हटा दिया है। कुछ के तबादले भी किए गए हें। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन अधिकारियों पर कार्यवाही हुई है, उनके नाम और नई पदस्थापना इस प्रकार है। लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी को SSP गाजियाबाद के रूप में स्थानांतरित किया गया है। रामपुर के SSP अजय पाल शर्मा को हटाया गया है। गौतमबुद्धनगर के SSP वैभव कृष्ण को निलंबित कर दिया गया है। शासन को भेजे गए उनके गोपनीय पत्र लीक हो गए थे। इस मामले में CM योगी ने वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए थे। इस वीडियो एवं चैट की गुजरात की लैब में जांच करवाई गई। रिपोर्ट में वीडियो एवं चैट सही पाए गए। इसके आधार पर उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। लखनऊ, रामपुर, गाजियाबाद, सुल्तानपुर, इटावा बांदा के एसपी भी पद से हटाए गए हैं। प्रभाकर चौधरी एसएसपी लखनऊ बनाए गए हैं।

भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे 5 आईपीएस पद से हटाए गए

SSP वैभव कृष्ण को सस्पैंड किये जाने के साथ ही गोपनीय पत्र से भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे 5 IPS अधिकारी भी पद से हटाए गए। लखनऊ SSP कलानिधि नैथानी समेत 14 IPS अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है। DG विजिलेंस हितेश चंद्र अवस्थी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय एसआइटी आइपीएस अधिकारियों पर लगे आरोपों की जांच करेगी। ADG जोन मेरठ प्रशांत कुमार की रिपोर्ट के बाद इस मामले में यह एक्शन लिया गया है।