Home छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव : मतदाता सूची में गड़बड़ी के बाद महर्षि वाल्मीकि वार्ड...

निकाय चुनाव : मतदाता सूची में गड़बड़ी के बाद महर्षि वाल्मीकि वार्ड 32 में पुनर्मतदान जारी

82

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए रायपुर के महर्षि वाल्मीकि वार्ड 32 में सोमवार को पुनर्मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। शाम 5 बजे तक वोटिंग किया जाएगा, बता दें कि मतदाता सूची में गड़बड़ी पाए जाने के बाद दोबारा मतदान कराया जा रहा है। महर्षि वाल्मीकि वार्ड 32 के बूथ क्रमांक 399 में मतदान किया जा रहा है। बूथ की सूची में 1271 मतदाताओं का नाम शामिल है, वार्ड के अंतर्गत आने वाली शराब दुकानें बंद है, साथ ही वार्ड में रहने वाले मतदाताओं के लिए अवकाश की भी घोषणा की गई है, मतदान हो जाने की पहचान के लिए दूसरे उंगली पर स्याही लगाई जा रही है। बता दें कि प्रदेश भर के 151 नगरीय निकाय के लिए 21 दिसंबर को मतदान हुआ है, 24 दिसंबर को सभी 2840 वार्डो के लिए मतगणना होगी।