Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने बेमेतरा और बालोद जिले में करोड़ों के विकास कार्यों का...

मुख्यमंत्री ने बेमेतरा और बालोद जिले में करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

77

बेमेतरा/बालोद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को बेमेतरा और बालोद जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने दोनों जिलों में करोड़ों के विकास कार्यों को लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने एक बार फिर प्रदेश के किसानों को भरोसा दिलाया, कि प्रदेश सरकार अपने वायदे के मुताबिक किसानों का धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है।

बेमेतरा की बदलेगी तस्वीर

  • मुख्यमंत्री ने बेमेतरा के बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 98 करोड़ 50 लाख रुपए के विकास कार्याे का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को सामाग्री का वितरण भी किया।
  • बेमेतरा के लोगों को मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया, कि जिले के विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी। सीएम बघेल ने बेमेतरा शहर में फोर लेन सड़क का भूमिपूजन किया। इसके अलावा बेमेतरा विधायक आशीष कुमार छाबड़ा ने जानकारी दी, कि बेमेतरा शहर में बॉयपास की मांग भी शीघ्र ही पूरी होने वाली है।
  • सीएम बघेल ने अपने संबोधन के दौरान बेमेतरा जिले में इथेनॉल प्लांट स्थापित करने, उप तहसील नांदघाट को तहसील का दर्जा एवं भिंभौरी को उप तहसील बनाए जाने की घोषणा की।

बालोद में विकास की बात 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को बालोद जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम सिंघोला में आयोजित पंच एवं सरपंच कृषक सम्मेलन एवं आभार कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने 108 करोड़ 75 लाख रुपए लागत के 187 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

लोकार्पण 

  • बालोद में निर्मित पोस्ट मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास भवन-लागत- एक करोड़ 78 लाख रुपए
  • अर्जुन्दा में पोस्ट मेट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास भवन-लागत-एक करोड़ 79 लाख रुपए
  • बालोद के लाईवलीहुड कॉलेज में 50 सीटर कन्या छात्रावास-लागत-एक करोड़ 77 लाख रुपए
  • गुरूर विकासखण्ड के कोचवाही में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन सहित अनेक निर्माण कार्य-लागत-एक करोड़ 21 लाख रुपए

शिलान्यास

  • गुण्डरदेही बायपास मार्ग (खल्लारी से मुड़ियापार)- लागत- 23 करोड़ 15 लाख रुपए
  • खप्परवाड़ा, सिरसिदा, मतवारी सड़क एवं पुल-पुलिया-लागत-11 करोड़ 17 लाख रुपए
  • कंवर-गंगोरीपार-भोथली बासीन मार्ग पर स्थित चोरहा नाला (बासीन नाला) पर पुल निर्माण-लागत-2 करोड़ 34 लाख रुपए