Home छत्तीसगढ़ बाल दिवस के अवसर पर राजभवन में दिव्यांग छात्रों ने ‘अरपा पैरी...

बाल दिवस के अवसर पर राजभवन में दिव्यांग छात्रों ने ‘अरपा पैरी के धार’ की भावमय प्रस्तुति दी

173

रायपुर। राजभवन के दरबार हॉल में गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधित विद्यालय, रायपुर की छात्राओं ने अपनी सुमधुर आवाज में छत्तीसगढ़ के राजगीत ‘अरपा पैरी के धार’ की भावमय प्रस्तुति दी। विद्यालय की छात्रा रूपवर्षा केरकेट्टा, सुमन दीवान, छाया कुशवाहा और जागेश्वरी सिन्हा के समूह ने ‘अरपा पैरी के धार’ के बाद ‘मोर रायपुर’ के लिए गाया गया स्वच्छता गीत और नरवा, गरूवा, घुरूवा बारी पर आधारित गीतों की भी प्रस्तुति दी।

छात्राओं की प्रस्तुति की राज्यपाल अनुसुईया उइके और अन्य अतिथियों ने जमकर सराहना की। इस अवसर पर दिव्यांग छात्र अनमोल पटले ने राज्यपाल की स्केच उन्हें भेंट स्वरूप प्रदान की, इसके साथ ही जेआर दानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा जिज्ञासा साहू और अनुष्का तिवारी ने पण्डित जवाहरलाल नेहरू के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।