रायपुर। छत्तीसगढ़ आज से तीन दिन तक अपना 20वां स्थापना दिवस मना रहा है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशावासियों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि 19 वर्ष पहले आज ही के दिन एक ऐसा सपना साकार हुआ था जिसके लिए अनगिनत महान व्यक्तित्वों के असंख्य प्रयास और प्रदेश की महान जनता का लंबा इंतजार राह देख रहा था। सभी प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस पर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बधाई देते हुए कहा कि 19 वर्षों की इस यात्रा में सांसारिक, राजनैतिक, प्राकृतिक कई तरह के परिवर्तन आए, लेकिन अगर कुछ परिवर्तित नहीं हुआ है तो वो है छत्तीसगढ़ राज्य की मजबूत इच्छाशक्ति। आप सबकी इसी मजबूत इच्छाशक्ति के साथ हम सब मिलकर नवा छत्तीसगढ़ गढ़ रहे हैं, सबको एक बार पुन: बधाई। 19 वर्ष पहले आज ही के दिन एक ऐसा सपना साकार हुआ था जिसके लिए अनगिनत महान व्यक्तित्वों के असंख्य प्रयास और प्रदेश की महान जनता का लंबा इंतजार राह देख रहा था। 19 वर्षों की इस यात्रा में सांसारिक, राजनैतिक, प्राकृतिक कई तरह के परिवर्तन आए, लेकिन अगर कुछ परिवर्तित नहीं हुआ है तो वो है छत्तीसगढ़ राज्य की मजबूत इच्छाशक्ति। बघेल ने कहा कि हमने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का संकल्प लिया है। राज्य सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है। राज्य सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति, संस्कार, संसाधनों को पुनर्जीवित करने के साथ ही नागरिकों के लिए सुलभ और सुचारू प्रशासन व्यवस्था लागू करने की पहल की है। वनवासियों को उनकी जल, जंगल और जमीन उपलब्ध कराने का वायदा सरकार ने पूरा किया हैं। महिलाओं और बच्चों से कुपोषण और एनीमिया को समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान शुरू किया गया है । नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को हमें अब विकसित राज्यों की कतार में खड़े करना है। यह सपना सबके सहयोग से ही साकार हो सकेगा। विकास की दौड़ में हम तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं। जल्द ही हम छत्तीसगढ़ के मूल स्वरूप को अक्षुण्ण रखते हुए नया और विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में सफल होंगे।