रायपुर. नान घोटाले पर ईडी की सक्रियता ने सवाल खड़े कर दिए हैं. इस मामले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा
“नान घोटाले पर ईडी की कार्यवाही ने हमारे आरोपों की पुष्टि की है कि इसमें भारी भरकम धन की हेराफेरी हुई है,लेकिन सवाल यह है कि अब तक ईडी को किसने रोका था,उम्मीद है ईडी संस्थागत निष्ठा को बताकर रखेगी और एसआईटी जाँच को प्रभावित नही करेगी”
एक वार्ता में मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि “अगर वे वाकई जाँच कर रहे हैं तो कोई बात नही, लेकिन किसी जाँच एजेंसी का उपयोग किसी जाँच को बाधित करने के लिए होगा तो निश्चित तौर पर दुखद है”